विशाखा डेरी ने पार किया एक हजार करोड़ का टर्नओवर

पशु संदेश, विशाखापत्तनम् | 29 अगस्त 

श्री विजय विशाखा मिल्क प्रोडयूसर्स कंपनी जिसे विशाखा डेरी के नाम से जाना जाता है ने वर्ष 2015-16 में 1100 करोड़ रूपए का कारोबार कर 1.66 करोड़ रूपए का लाभ अर्जित किया है| इस मुकाम पर पहुचने के बाद अब कंपनी विदेशी बाजारों में अपने कारोबार का विस्तार करने जा रही है|

विशाखा डेरी के चेयरमैन अदारी तुलसी राव ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि पिछले तीस वर्षों में कंपनी का दुग्ध संग्रहण 400000 लीटर प्रति दिन से बढ़कर आज सात लाख लीटर प्रति दिन पर पहुँच गया है | इसी तरह वर्ष 1986 में कंपनी का टर्नओवर 11 करोड़ रूपए था जो आज बढ़ कर एक हजार रूपए से अधिक हो गया है| वर्तमान में विशाखा डेरी का कारोबार ओड़िसा, पशिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में फेला हुआ है| अल्ट्रा हीट ट्रीटेड मिल्क (UTH) के क्षेत्र में अमूल के बाद विशाखा डेरी देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है | कंपनी प्रति दिन तीन लाख लीटर UTH मिल्क का उत्पादन करती है|

विशाखा डेरी के मैनेजिंग डायरेक्टर एसव्ही रमन्ना ने बताया कि कंपनी अपने दुग्ध उत्पादकों को चिकित्सा सुविधायें मुहैया कराने पर प्रति वर्ष 6 करोड़ रूपए खर्च करती है तथा कंपनी ने अपने दुग्ध उत्पादकों को पिछले वर्ष बोनस के रूप में 60 करोड़ रूपए का भुगतान किया है|

 

  •