राजस्थान ने भी अपनाया वेटनरी कॉलेजों में एडमिशन के लिए एआईपीव्हीटी का रास्ता

पशु संदेश,जयपुर। 

राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश के वेटनरी कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया प्री वेटनरी टेस्ट (एआईपीव्हीटी) का रास्ता चुना है। अभी तक राजस्थान के पशु चिकित्सा महाविद्यालयों में आरपीव्हीटी के माध्यम से छात्रों को प्रवेश दिया जाता था। अब राजस्थान सरकार ने वेटनरी कांसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा आयोजित ऑल इंडिया प्री वेटनरी टेस्ट के माध्यम से स्टेट कोटे की सीटों को भरने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार ने सभी संबंधित विश्व विद्यालय एवं महाविद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उपरोक्त परीक्षा में बैठने के लिए छात्र वेटरनी काउंसिल ऑफ इंडिया की वेब साइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. एआईव्हीइटी. वीसीआई. एनआईसी. इन पर विस्तृत जानकारी देख सकते हैं।

  •