आईसीएआर के उपमहानिदेशक ने किया राजुवास का दौरा


पशु संदेश बीकानेर।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) नई दिल्ली के उपमहानिदेशक पशु विज्ञान डॉ एच.रहमान ने पिछले दिनों वेटरनरी विश्वविद्यालय में चल रहे अनुसंधान कार्यों का अवलोकन किया। इस मौके पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के.गहलोत ने उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पशुचिकित्सा उपचार सेवाओं और पशु विज्ञान अनुसंधान कार्यों से अवगत करवाया। कुलपति प्रो.गहलोत ने उपमहानिदेशक को राज्य की छ: स्वदेशी गौवंश के संवद्र्धन और विकास के लिए वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। । इस दौरान अधिष्ठाता प्रो. त्रिभुवन शर्मा, निदेशक प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो.आर.के. धूडिय़ा.निदेशक पी.एम.ई प्रो. ए.पी.सिंह प्रो.आर.के. तँवर सहित अन्य शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।
उपमहानिदेशक डॉ. एच.रहमान ने विश्वविद्यालय के जैव तकनीकी विभाग की विभिन्न प्रयोगशालाओं में चल रहे अनुसंधान कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने पशुपालकों और कृषकों के प्रषिक्षण के लिए स्थापित हरे चारे की हाइड्रोपोनिक्स तकनीक तथा अजोला उत्पादन की तकनीक को उपयोगी बताया। उपमहानिदेशक ने विश्वविद्यालय के टीचिंग वेटरनरी क्लिनिकल कॉ प्लेक्स में पशुचिकित्सा उपचार की उन्नत तकनीक और सेवाओं को देश में उच्च कोटि का बताकार सराहना की। उन्होंने सी.सी.यू, पशुओं की डिजीटल एक्स रे मशीन , सोनोग्राफ्री मशीन, वातानुकूलित पशुचिकित्सा वार्ड, ब्लड बैंक, सहित उपचार के लिए विकसित यांत्रिक सुविधाओं जैसे डाउनर एनीमल बे.मशीन, फार्क लिफ्ट ट्रक व ट्रेविस की जानकारी ली। उपमहानिदेशक ने विश्वविद्यालय में इन्टर्नशिप कर रहे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की।

  •