लाला लाजपत राय विवि में दीक्षांत समारोह

 

21 विद्यार्थियों को दिया गोल्ड मेडल 

पशु संदेश, भोपाल। 

स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय के 151वें जन्मदिवस के अवसर पर लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने अपना पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया। हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (एचएयू) के इंदिरा गांधी ऑडिटॉरियम में आयोजित इस समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह मुख्य अतिथि थे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने की। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ और सीपीएस डॉ. कमल गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। पहले दीक्षांत समारोह में 316 विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी गई।  दीक्षांत समारोह में 21 छात्रों को शिक्षण एवं शोधकार्यो में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अलग-अलग गोल्ड मेडल दिए गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राधा मोहन सिंह ने सर्वप्रथम सभी डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों को बधाई दी। कार्यक्रम में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की कुछ उपलब्धियों का विशेष रूप से उल्लेख किया, जिनमे नई गौ प्रजाति हरधेनू विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ करार पत्र पर हस्ताक्षर विभिन्न वैज्ञानिक तकनीकों के पेटेंट आदि शामिल है। इसी प्रकार हरियाणा के मंत्री ओमप्रकाश धनकड़ छात्रों से पशुओं की संख्या एवं उत्पादकता में वृद्धि करने हेतु कार्य करने को कहा। समारोह में लुवास के कुलपति मेजर जनरल डॉ श्रीकांत ने राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, मुख्य अतिथि राधा मोहन सिंह व अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदेश कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा हमारे यहां 1 लाख 17 हजार गाय सड़कों पर घूम रही हैं। हमें चुनौती लेनी चाहिए कि इन गायों को दोबारा से घरों में पहुंचाया जाए। हरियाणा सरकार देशी गायों को बढ़ावा देने के लिए अधिक दूध देने वाली गाय के लिए 20 हजार रुपए तक का नकद पुरस्कार दे रही है, वहीं पांच गायों की डेयरी स्थापित करने वाले को 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान कर रही है।