अब महिलाएं भी बन सकेंगी वीएलडीए


पशु संदेश, भोपाल। 
हरियाणा में महिलाएं भी अब वेटनरी लाइव स्टॉक डेवलपमेंट असिस्टैंट (वीएलडीए) बन सकेंगी। हिसार की लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ने वेटनरी लाइव स्टॉक डेवलपमेंट डिप्लोमा के कोर्स में महिलाओं को दाखिला देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने वीएलडीडी डिप्लोमा में सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 70 कर दी है। वीएलडीडी में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को बारहवीं की परीक्षा बायलॉजी विषय के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। ज्ञात हो कि हरियाणा में अभी तक वीएलडीडी के कोर्स में सिर्फ छात्रों को ही दाखिला दिया जाता था। इस वजह से केवल पुरूषों को ही वेटनरी लाइव स्टॉक डेवलपमेंट असिस्टैंट बनने का अवसर मिलता था। अब वीएलडीडी कोर्स में छात्राओं को भी प्रवेश की अनुमति मिलने से राज्य में महिलाओं को भी वेटनरी लाइव स्टॉक डेवलपमेंट असिस्टैंट के पद पर नियुक्त होने का अवसर मिलेगा।  

  •