पशुओं में फूल दिखना : कारण एवं उपचार

Pashu Sandesh, 01 June 2021

अभिषेक भारद्वाज1*, अक्षय कुमार2 और दीक्षा भारती3

कॉलेज ऑफ वेट्रनेरी साइंसेस, गड़वासू लुधियाना*1, इंडियन वेट्रनेरी रिसर्च इंस्टिट्यूट, बरेली2,कॉलेज ऑफ वेट्रनेरी साइंसेस पंतनगर 3

प्रस्तावना: पशुओं में जननांग, योनि मार्ग के जरिए बाहर दिखाई देना एक आम बात है जो पशुपालकों के लिए बहुत सँकट् का समय होता है। यह एक गंभीर समस्या है जो किसानों की आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुंचाती है। फूल कभी भी दिख सकता है और गर्भवती जानवर की स्थिति को बिगाड़ सकती है। इस समस्या से पशुपालंकों को अवगत करने के लिए ये लेख आसान भाषा में लिखा जा रहा है।

फूल दिखना :- क्यूँ और कैसे : 

  • इस्ट्रोजन हारमोन की अधिकता और प्रोजेस्टरोन हॉर्मोन की कमी होना 
  • प्रोणि (कूल्हे) एवं भग के स्नायु का शिथिलिकरण
  • जब बच्चा भारी हो तब दाब की अधिकता
  • पशु में मांसपेशियाँ कमजोर होना 
  • शरीर में वसा की अधिकता
  • कष्टमय प्रसव के दौरान तनाव एवं ऊतक क्षति
  • पिछला हिस्सा ढलान पर रहना 
  • लेवा का अत्यधिक भरा होना
  • अंडाशय में पुटी होना
  • फफूंदी युक्त खाद्यान के फलस्वरूप भगशाथ (भग में सूजन) एवं श्रोणि स्नायुओं का ढीलापन
  • पशु दुर्बलता से प्रजनन मार्ग में अतानता
  • रक्त में कैल्शियम एवं फासफोरस खनिजों की कमी
  • आनुवंशिक कारण

उपचार ध्यान देने योग्य बातें: 

  • बाहर आए हुए भाग को साफ बोरी या कपड़े पर रखें ताकि घास , तुड़ी ना लगे 
  • भाग को ऊपर उठाएँ ताकि पशु पेशाब कर सके 
  • जब तक पशुचिकित्सक आता है तब तक ठंडा पानी चलाते रहें ताकि सूजन कम हो जाए या तो कपड़े में लपेट के बर्फ लगा दें 
  • चीनी लगा के साइज़ काम करें  
  • भाग को ऐन्टिसेप्टिक क्रीम और लिगनोकैन जेली के साफ लेप लगाएँ 
  • भाग को अपनी जगह अच्छे से रखे  तथा “रोप ट्रस या बुहनर टांके “ लगाएँ 
  • समय पे पशुचिकितस्क की सहायता लें